Baba Siddique Case: बाबा सिद्दीकी के Shooter का बड़ा खुलासा, Police भी हैरान | वनइंडिया हिंदी

2024-11-14 132

Baba Siddique Case: महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की (baba Siddique news) जबसे गोली मारकर जान ली गई है तबसे मुंबई में एक अलग ही माहौल देखा जा रहा है। मुंबई पुलिस (Mumbai police) लगातार इस मामले में अभी तक छानबीन कर रही है। तो वहीं बीते दिनों ही बाबा सिद्दीकी के शूटर (baba Siddique shooter) शिवा गौतम को बहराइच से गिरफ्तार किया गया जिसके बाद इस केस में हौरान करने वले खुलासे (baba Siddique shooter revealed) हुए हैं। आरोपी के खुलासे सुनकर खुद पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं। पता चला कि आरोपी गोली मारने के बाद जिस कंफर्म करने के लिए लालीवती अस्पताल भी गया था।

#babasiddique #shootershivkumar #anmolbishnoi #salmankhan #mumbaifiring #lawrencebishnoi #zeeshansiddique

Videos similaires